generatepress review

Get Best Online Shopping Offers Follow
Tally Updates Follow

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं आपकी ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए एक अच्छी थीम GeneratePress review की। जो चलने में तेज और अच्छी भी है। जब भी हम किसी वेबसाइट को तैयार करते हैं तो वेबसाइट के लिए थीम एक बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है। generatepress थीम आपकी वेबसाइट के लिए बहुत खास हो सकती है।

How to Start Blog in Hindi ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

blogger vs wordpress | ब्लॉगिंग के लिए कौनसा प्लेटफॉर्म अच्छा है

What is GeneratePress Theme

अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं या करना चाहते हैं और आप एक अच्छी थीम की तलाश कर रहे हैं तो थीम आपके लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है।

Generatepress review

  • GeneratePress थीम के 5 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हैं।
  • GeneratePress थीम Lightweight है जिससे Website की Loading Speed Fast होती है जिसकी वजह से Google भी इसे Recommend करता है।
  • GeneratePress थीम Lightweight होने के साथ ही SEO Friendly और User Friendly भी होती है।
  • GeneratePress थीम आपकी वेबसाइट को Attractive बनाती है जिससे आपके Visitors आपकी पोस्ट को पढ़ने में Interest ले सकें।
  • GeneratePress थीम को आप अपने हिसाब से आसानी से Customize भी कर सकते हैं।
  • GeneratePress थीम में आपको ज्यादा किसी Coding सीखने की जरूरत नहीं है।
  • GeneratePress थीम का Support System भी बहुत अच्छा है इसमें आपको 24/7 का Support मिल जाता है।

Generatepress Premium Theme with License Key at 239

Features of GeneratePress Theme

Lightweight

  • GeneratePress थीम एक Lightweight थीम है जिसका Size बहुत कम होता है
  • GeneratePress थीम Download और Install करने के लिए ज्यादा Storage नहीं चाहिए।
  • GeneratePress थीम बहुत कम Size की होने के बाद भी आपकी Website को बहुत Attractive बना देती है।
  • GeneratePress थीम Download और Install करना इतना भी कठिन काम नहीं है इसे आप आसानी से Download कर सकते हो।

SEO Friendly

  • GeneratePress थीम SEO Friendly थीम है इस थीम से आपकी Website को Search Engine पर Rank करने में भी मदद मिलती है।
  • GeneratePress Theme का Size कम होता है। जिसकी वजह से ये Fast Load होती है जिससे Ranking में मदद मिलती है।
  • अगर आप अपनी वेबसाइट को रेंक करवाना चाहते हैं तो GeneratePress थीम आपके लिए एक बेहतरीन हल हो सकता है।

Mobile Friendly

  • GeneratePress थीम Mobile Friendly है।
  • GeneratePress थीम सभी प्रकार की Devices जैसे – Desktop, Laptop, Tablet, Mobile, iPhone आदि में उनकी Screen के According Automatic बहुत ही अच्छे से Adjust हो जाती है।
  • GeneratePress थीम का Visitors पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है इसलिए इसे User Friendly Theme भी कहते हैं।
  • बहुत सी Themes ऐसी होती हैं जो Desktop पर तो अच्छे से दिखती हैं लेकिन Mobile में या किसी अन्य Device में उनकी स्क्रीन के According Adjust नहीं होती हैं। जिससे Visitors पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता इसलिए Visitors ऐसी Website पर जाना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए Theme का Responsive होना बहुत जरूरी होता है।

Fast Loading Speed

  • GeneratePress थीम की Loading Speed बहुत Fast होती है।
  • GeneratePress थीम की Fast Loading का मुख्य कारण इसका Lightweight होना है।
  • GeneratePress थीम का कम Size इसको Fast Load होने में मदद करता है
  • GeneratePress थीम में कोई भी Extra CSS File और Java Script नहीं होती है इसी वजह से इसकी Loading Speed इतनी ज्यादा Fast हो जाती है।
  • Visitors भी ऐसी Websites पर Visit करना ज्यादा पसंद करते हैं जो Website Fast Load होती हैं।

GeneratePress के Module

  • GeneratePress थीम के आपको 2 Version हैं एक Free और दूसरा Premium है।
  • यदि आप Free GeneratePress थीम use करते हो तो भी आप बहुत अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं।
  • अगर आप बेहतरीन वेबसाइट तैयार करना चाहते हैं तो आप GeneratePress थीम को खरीद सकते हैं।
  • GeneratePress थीम के Premium Version में आपको 14 Module का Access भी मिल जाता है।
  • इन Module मदद से आप आसानी से अपने According Blog को Design कर सकते हो।

30 Days Money Back Guarantee

  • GeneratePress थीम की एक अच्छी बात यह भी है कि यदि आप इसका Premium Version लेते हो और GeneratePress थीम आपको पसंद नहीं आता है तो GeneratePress आपको इसकी Money Back करने की Guarantee भी देता है।
  • आप 30 दिनों के अंदर अपने पैसे वापस भी ले सकते हो।
  • याद रहे कि अगर 30 दिनों से ज्यादा Time हुआ तो Company आपको पैसे वापस नहीं करेगी।
  • इसमें आपको 30 दिनों की Money Back Guarantee भी मिल रही है तो आप इस Theme को Try करके भी देख सकते हो और पसंद न आये तो वापस कर सकते हो।

Google AdSense Friendly

  • GeneratePress थीम Goggle AdSense Friendly भी होती है।
  • बहुत लोग Google AdSense से जल्दी Approval लेना चाहते हैं जिससे Income Generate कर सके।
  • GeneratePress थीम एक Lightweight Theme होती है जिसमे ज्यादा Coding नहीं होती है इसलिए इसकी Loading Speed भी बहुत Fast होती है।
  • Google भी इस प्रकार की Lightweight Theme को Use करने के लिए Recommend करता है।
  • GeneratePress Theme Google AdSense से Approval दिलाने में मददगार साबित होती है।

Multipurpose Theme

  • GeneratePress Theme एक Multipurpose Theme है।
  • आप इसकी मदद से अलग-अलग तरह की बहुत सी Websites को आसानी से Design कर सकते हो।
  • GeneratePress थीम में कई तरह की Templates मिल जाती हैं जिन्हे Download करके आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हो।
  • GeneratePress थीम Theme Woo Commerce, Blog, Shopping Websites, Professional Websites आदि सभी के लिए Compatible होती है।

Support Page Builder

  • जब भी कोई New Website बनाता है तो उसे अपनी Website के लिए Page Build करने के लिए Page Builder Plugin की जरूरत होती है।
  • जिसकी मदद से Home Page, About us Page, Contact us Page, Terms & Conditions आदि सभी प्रकार Pages आप Page Builder Plugin की मदद से बना सकते हो।
  • GeneratePress Theme Page Builder को अच्छे से Support करता है इसलिए आपको Page Build करने में परेशानी का सामना नहीं करता पड़ता है।

Easy to Customize

  • GeneratePress Theme को आप आसानी से Customize कर सकते हो।
  • Customize करना भी ज्यादा कठिन नहीं है।
  • आप अपने हिसाब से इसे Full Customize कर सकते हो इसकी Layouts को अपने According Set कर सकते हो।
  • इसके लिए आपको अपनी WordPress Website के Dashboard पर जाना है।
  • वहां आपको Left Side में Appearance का Option देखने को मिल जायेगा।
  • आप इस Option पर जाकर अपनी Website को अपने According Design कर सकते हो।


GeneratePress Premium Theme Price List

Generatepress Premium Theme with License Key at 239

GeneratePress Theme Advantages

  • GeneratePress Theme आपको Free और Premium दोनों Version की मिल जाती है।
  • GeneratePress Theme के फ्री वर्जन में भी आपको अच्छी क्वालिटी मिल जाती है।
  • GeneratePress Theme में आपको Customize करने के लिए बहुत सारे Options मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हो।
  • GeneratePress Theme को आप बहुत आसानी से Download और Install करके Use कर सकते हो आसानी से Customize कर सकते हो।
  • GeneratePress Theme Performance के मामले में बहुत अच्छा है।

GenerateratePress Theme Disadvantages

  • GeneratePress Theme में Page Builders के साथ Drag & Drop Features का अभाव रहता है।

GeneratePress Theme को Install करने की Step By Step Process

  • सबसे पहले आपको अपने WordPress अकाउण्ट में लॉगिन करना है।
  • अपनी WordPress Website के Dashboard में Appearance के Option पर जाकर Theme के Option पर Click करना है।
  • जैसे ही आप Theme के Option पर Click करोगे आपके सामने Add New का Option आ जायेगा।
  • Add New पर Click करके Search Bar में जाकर GeneratePress को Search करें और इसके Free Version को Install कर लीजिये।
  • जब Install हो जाये तो इसे Activate कर लीजिये।
  • अगर आप GeneratePress थीम को खरीदना चाहते हैं तो GeneratePress की वेबसाइट पर जाकर थीम को खरीद सकते हैं।
  • अगर आप GeneratePress थीम को 239 रूपये में खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे दिये बटन पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
  • जब आप GeneratePress थीम को खरीद लेंगे तो आपको GP Premium Plugin और Liecense Key मिल जायेगी।
  • इसके बाद आपको Plugin के Option पर Click करना है यहाँ भी आपको Add New का Option मिल जायेगा।
  • इस पर जाकर आप Upload Plugin पर Click कर दीजिये।
  • Upload करने के बाद आप GeneratePress Premium Plugin को Install करके Activate कर सकते हो।
  • जब आप GeneratePress Premium Plugin को Activate कर लेते हो तो आपके सामने GeneratePress Configure का एक Option आ जायेगा।
  • इसके बहुत से Option होंगे जिन्हे आप अपनी सुविधा के अनुसार Tick कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही यहाँ आपको License Key का एक Option भी मिलेगा जिसमे आपको उस Key को Add करना है।
  • जैसे ही आप License Key डालेंगे वैसे ही आप Theme को Update कर सकेंगे।
  • इस प्रकार आप GeneratePress Premium Plugin को आसानी से Install करके Activate कर सकते हो और अपने हिसाब से Customize भी कर सकते हो।

ये भी पढे़

Get Best Online Shopping Offers Join
Join Telegram Channel for Updates Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!