type of youtuber | यू-ट्यूबर के प्रकार

Amazon & Flipkart Offers Follow
Tally Updates Follow

दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं यू-ट्यूबर type of youtuber के बारे में कि यू-ट्यूबर बेसिकली कतनी तरह के होते हैं। अगर आप यू-ट्यूबर बनने के बारे में सोच रहें हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। यू-ट्यूबर दो तरह के होते हैं।

  • Face Reveal or With Face चेहरे के साथ विडियो बनाने वाले
  • Faceless or Without Face बिना चेहरा दिखाये विडियो बनाने वाले

आज हम इन दोनों के बारे में डिटेल से जानेंगे:-

Face Reveal चेहरे के साथ विडियो बनाने वाले type of youtuber:-

  • चेहरे के साथ विडियो बनाकर उसे अपलोड करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
  • ज्यादातर लोग यू-ट्यूबर बनने के बारे में सोचते हैं लेकिन कैमरे के सामने आने से डरते हैं।
  • इस वजह से इनमें से कई लोग यू-ट्यूबर नहीं बन पाते।
  • YouTube पर बहुत कम विडियो ही चेहरे के साथ होती है क्योंकि लोग चेहरे दिखाकर विडियो बनाने से घबराते हैं।

Faceless बिना चेहरा दिखाये विडियो बनाने वाले type of youtuber

बिना चेहरा दिखाये विडियो डालने वाले यू-ट्यूबर की तादाद यू-ट्यूब पर बहुत ज्यादा है। लगभग 70 से 80 प्रतिशत लोग बिना चेहरे दिखाये विडियो यू-ट्यूब पर डालते हैं। Faceless यू-ट्यूबर भी कई तरह के होते हैं:-

No face, no audio

  • बिना चेहरा और बिना आवाज के विडियो।
  • इस तरह के यू-ट्यूबर ऐसी विडियो बनाते हैं जिनमें न तो उनका चेहरा होता है न उनकी आवाज।

Game streaming

  • गेम खेलते हुए विडियो।
  • इस तरह के यू-ट्यूबर गेम खेलते हुए विडियो डालते हैं जिसमें वो गेम खेलने को लेकर गाइड देते हैं।

Kids and Education

  • बच्चों और शिक्षा से सम्बन्धित विडियो।
  • इस तरह के यू-ट्यूबर बच्चों के लिए कार्टून और शिक्षा से सम्बन्धित एनिमेशन के विडियो बनाते हैं। कार्टून के विडियो इसका उदाहरण हैं।

Talk centered

  • बातों पर केन्द्रित विडियो।
  • इस तरह के यू-ट्यूबर बातचीत पर केन्द्रित विडियो बनाते है जिसमें आपको फुटेज दिखाई जाती है और उस पर बातचीत की जाती है। न्यूज के विडियो इसका उदाहरण हैं।

Fact and Information based

  • फैक्ट और सूचना के विडियो।
  • इस तरह के यू-ट्यूबर आपको कुछ फुटेज दिखाते हैं और उस पर फैक्ट्स और दूसरी जानकारियों के सम्बन्ध में बात करते हैं।

Learn More

  • फ्री यू-ट्यूब कोर्स :- Click Here
होम पेजक्लिक करें
Amazon और Flipkart के ऑफर फ्री में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करेंक्लिक करें
लेटेस्ट अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंक्लिक करें
अमेजन स्टोरक्लिक करें
Get Amazon & Flipkart Offers Join
Join Telegram Channel for Updates Join

Leave a Comment

error: Content is protected !!