दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं नये ब्लॉग पर पर ट्रैफिक लाने के 12 तरीकों 12 Proven Ways to Drive Traffic on New Blog के बारे में।
Create Post after Keyword search
- अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने से पहले अच्छी तरह से की-वर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी है।
- दूसरे लोगों की देखा-देखी में जल्दबाजी करके पोस्ट न लिखें।
Focus on long-tail Keywords
- पोस्ट लिखते समय हमेशा लम्बे की-वर्ड को इस्तेमाल करें।
- छोटे की-वर्ड के साथ न जायें।
- की-वर्ड की लैंथ कम से कम तीन अक्षर या उससे अधिक होनी चाहिए।
Write on Trending Topics
- जितना संभव हो सके ट्रेंडिग टॉपिक पर लिखें।
- ट्रेंडिग टॉपिक पर लिखने से उस की-वर्ड काम्पिटिशन बहुत कम होगा, जिस वजह से ट्रैफिक लाने में आसानी होगी।
Create YouTube Channel for your blog
- जब भी नया ब्लॉग बनाये तो उस नाम से यू-ट्यूब चैनल भी बनायें।
- जो पोस्ट आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं उससे सम्बन्धित विडियों जरूर बनाये।
- बनाये गये विडियो को पोस्ट के साथ जरूर जोडे़।
Create Facebook Group
- जब भी नया ब्लॉग बनाये तो उस नाम से फेसबुक ग्रप भी बनायें।
- जो पोस्ट आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं उससे सम्बन्धित विडियों या कटेंट को फेसबुक पेज में पोस्ट जरूर करें।
SEO Optimization
- अपनी पोस्ट का SEO जरूर करें।
- SEO के लिए आप Rank Math Plugin को काम में ले सकते हैं।
Use Push Notification
- अपने ब्लॉग पर Traffic को वापस लाने के लिए आप Push Notification का यूज कर सकते हैं।
- Push Notification के द्वारा हम अपने नई पोस्ट का नोटिफिकेशन यूजर्स को भेज सकते हैं।
- Push Notification के लिए हम आपको Lara Push की राय देंगे।
Email Marketing
- अपने ब्लॉग के नये पोस्ट नोटिफिकेशन के लिए आप पुश नोटिफिकेशन के अलावा ई-मेल मार्केटिंग E-Mail Marketing को भी यूज कर सकते हैं।
Guest Blogging
- आप Same Niche के दूसरे ब्लॉग पर Guest Blogging करके भी अपने ब्लॉग पर Traffic ला सकते हैं।
Update your old Articles
- नई पोस्ट लिखने के साथ-साथ अपने ब्लॉग के पुराने पोस्ट को लगातार अपडेट करते रहना चाहिए।
- इससे गूगल को लगेगा कि इस ब्लॉग के पोस्ट लगातार अपडेट हो रहे हैं इसलिए इसका कटेंट नवीनतम होगा और गूगल आपको ब्लॉग को प्रमोट करेंगा।
Write for your User
- जब भी आप ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखे तो हमेशा ध्यान रखें कि हमेशा यूजर्स के लिए ही लिखें गूगल के लिए नहीं।
- आपकी लिखी पोस्ट आपकी वेबसाइट के यूजर्स को समझ में आना चाहिए।
Always Stick to Your Niche
- कई बार हम कुछ पोस्ट लिखने के बाद ट्रैफिक न आने पर थक जाते हैं।
- थकने की वजह से दूसरे लोगों को देखकर अपनी Niche से हटकर पोस्ट लिखना शुरू कर देते हैं।
- ऐसा हरगिज न करें।
- अपनी Niche से हटकर दूसरी Niche पर लिखना शुरू न करें।